जौनपुर में आभूषण व्यवसायी से लाखों की लूट, सार्वजनिक अवकाश में दुकान खोलना पड़ गया भारी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव पेट्रोल पम्प के पास तीन बाइक सवार छह बदमाशों ने मंगलवार की शाम एक आभूषण व्यवसायी से तमंचा सटाकर नकदी समेत सवा चार लाख के आभूषण लेकर चम्पत हो गये। घटना से पीडि़त के होश उड़ गये। वहीं लोगों में यह भी चर्चा रही कि जब सार्वजनिक अवकाश था तो दुकान खोलने की क्या जरुरत थी। बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।


बताते हैं कि आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिलारमऊ गांव निवासी सूरज कुमार सोनी की खुटहन रोड पर सरायमोहिउद्दीनपुर में अहम ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। मंगलवार को वह दुकान पर आये थे और कुछ आभूषण लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से ही उनका पीछा कर रहे बाइकर्स बदमाशों ने बड़ागांव पेट्रोल पम्प के पास तमंचा सटाकर लाखों रुपये का आभूषण लूट लिया और शाहगंज की तरफ फरार हो गये। घटना से पीडि़त के पैरो तले जमीन खिसक गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीडि़त के मुताबिक साढ़े छह बजे बदमाशों ने सोने का तीन लाख का सामान और चांदी का एक लाख का सामान और 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये। नकदी समेत कुल सवा चार लाख के आभूषण लेकर बदमाश फरार हो गये।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments