- कोरोना वॉरियर के रूप में प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। आचार्य बलदेव पीजी कालेज कोपा पतरहीं के प्रबंधक अनिल यादव मैनेजमेंट गुरू ने नया सबेरा की पत्रकार क्षमा सिंह को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया।
इस मौके पर अनिल यादव मैनेजमेंट गुरू ने कहा कि आप एक जीते जागते चुम्बक हैं। आप हमेशा अपने जीवन में उन लोगों और स्थितियों को आकर्षित करते हैं, जो आपके सबसे प्रबल विचारों के अनुरूप होती हैं। समान चीजों को आकर्षित करती हैं जैसे एक जाति के पक्षी एक साथ रहते हैं। आपके जीवन में जो भी चीज़ हैं, उसे आपने अपने व्यक्तित्व - खासकर अपने विचारों के ज़रिए अपनी ओर आकर्षित किया हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जब देश पूरी तरह से बंद था तब पत्रकारों ने अपनी जान पर खेलकर न सिर्फ कवरेज किया बल्कि जरूरतमंद, बेसहारा लोगों की आवाज भी ऐसे लोगों तक पहुंचायी जो उनकी मदद कर सके।
from NayaSabera.com
0 Comments