नया सबेरा नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां चौराहे पर रविवार की रात्रि में चोरों नें जनरल स्टोर्स सामानों के थोक विक्रेता मो. रईस की दुकान से 6 ग्राम सोने का लाकेट, 30 हजार नगद सहित हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार को दुकान खोलने पर दुकानदार भौचक्का हो गया। दुकानदार ने चौकिया पुलिस चौकी पर तहरीर दिया जिस पर चौकी पुलिस ने मौके पर छानबीन किया और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
22 लोगों की कोरोना संक्रमण की हुई जांच
शाहगंज, जौनपुर। कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के मद्देनजर शासन द्वारा जारी निर्देश पर सोमवार को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित कांशी राम आवासीय कालोनी में 22 लोगों की एंटीजन रैपिड किट जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उक्त जानकारी डा. यूके सान्याल ने दी है। टीम में डा. प्रमोद गुप्ता, डा. आरके वर्मा, विशाल राय, सुधाकर चौरसिया, करन आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments