नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बख्शा क्षेत्र के मखदूमपुर में दुर्गा माता मंदिर पर बिंद बस्ती के द्वारा 1001 दीप जलाकर देव दीपावली मनायी गयी। इस मौके पर मनोज बिंद राजा ने बताया कि गाँव के युवाओं के साथ मिलकर इस देव दीपावली को हम लोग मनाते हैं और सभी ग्राम वासियों का सहयोग रहता है। इस अवसर पर प्रधान सनाउल्लाह, लालबहादुर, सरजू, राहुल, आशीष, सन्तोष, श्यामलाल, सचिन, मनीष, रामलाल, श्यामलाल आदि लोग रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments