UP: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब स्वस्थ, पहुंचे घर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबियत अब ठीक है। गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मुलायम सिंह यादव रविवार को डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे''


गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण (Covid-19 Positive) के चलते पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव मेदांता में एडमिट हुए थे। बता दें 14 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई थी। इसके बाद उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पत्‍नी साधना भी कोरोना पॉजिटिव
हालांकि शुरुआती जांच में साफ हुआ था कि उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखी हुई थी। इसके अलावा उनकी पत्‍नी साधना की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मुलायम के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव 80 साल के हैं। वह इस समय उत्‍तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं। हालांकि खराब सेहत की वजह से वह पिछले काफी समय से राजनीति में ज्‍यादा सक्रिय नहीं हैं। यही नहीं, नेताजी 3 बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। जबकि 2012 में बहुमत मिलने के बाद मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को यूपी का मुख्‍यमंत्री बनाया था।


 

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से असत्य पर सत्य के जीत का पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर के डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह की तरफ से विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं | मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments