नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मनस्वी श्रीवास्तव ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर न सिर्फ जिले का मान बढ़ाया बल्कि अपने नाना नानी के सपनों को साकार किया है। मनस्वी पूर्व न्यायाधीश एसपी लाल श्रीवास्तव की नातिन है। नाना व नानी चन्द्रावती देवी का अभी हाल में ही निधन हुआ है। उनका सपना नातिन को डॉक्टर बनाने का था जिसे मनस्वी ने साकार कर दिखाया।
मनस्वी की प्राथमिक शिक्षा नाना के घर चंद्रा सिटी मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल में ही हुई। माता उमा श्रीवास्तव अध्यापिका तथा पिता एडिशनल डायरेक्टर प्रोशिक्यूशन हैं। मनस्वी ने सफलता का श्रेय नाना नानी व माता पिता को दिया कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर कामयाबी हासिल की जा सकती है।
from NayaSabera.com
0 Comments