नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अ.प्रा.वि. कुल्हनामऊ खास सिकरारा में बेसिक शिक्षा विभाग में बालिका व महिला के सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान में नवरात्रि की शुभ तिथियों 17-25 अक्टूबर के नौ दिन के अलग-अलग विषय वस्तु को देवी के रूप व उनके शस्त्रों में प्रदर्शित कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रीति राय, नीलम चौहान, सिंधुजा श्रीवास्तव, विभा पांडेय, अर्चना यादव ने अहम भूमिका निभायी।
from NayaSabera.com
0 Comments