सिटीजन रिपोर्टर — अश्वनी पाण्डेय
जौनपुर। नगर के मैहर देवी-कालीकुत्ती मार्ग की दशा इस समय बहुत ही खराब है। कारण यह कि सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दी गई है जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा होती है। जब भी कोई चार पहिया वाहन स्पीड से गुजरता है तो धूल का गुबार उड़ता है जिससे स्थानीय निवासियों व दुकानदारों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग गिर कर चोटिल भी हो चुके है।
बता दें कि पीडब्लूडी द्वारा मैहर देवी - कालीकुत्ती मार्ग का चौड़ीकरण करने के साथ ही ढक्कनदार नाली का निर्माण कार्य पिछले वर्ष से ही शुरू कराया गया है जो कि पूरा भी हो चुका है, बस सड़क बनाना बाकी है लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण इस मार्ग पर दो महीने से भी अधिक समय से गिट्टी डाल कर छोड़ दी गयी है लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनाई जा सकी है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
from NayaSabera.com
0 Comments