खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया स्थायी मंच का लोकार्पण | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद में अभिभावक संगोष्ठी रखी गयी जिसमें विद्यालय में पूर्व में पढ़े कुछ बच्चों के अभिभावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा तथा सभी एआरपी गण उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थायी मंच का लोकार्पण खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा द्वारा किया गया। 

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया स्थायी मंच का लोकार्पण | #NayaSaberaNetwork

विद्यालय की छात्रा अन्नू को सत्यमेव जयते यूएसए द्वारा आयोजित आनलाइन डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रदेश में उड़ान प्रतियोगिता में चित्रकला में चयनित होने पर हर्ष गौतम को भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रुप में अमर उजाला के ब्यूरो चीफ मनीष जायसवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष केके मिश्रा, जेब्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सेठ, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह, नंदिनी मौर्या, माधुरी जायसवाल, रीना सिंह, दीपमाला जायसवाल, आरती साहू, विजयकला शर्मा फौजदार, कमलेश कुमार मौजूद रहे।

*वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह की तरफ से आप सभी नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं*
Ad

*Ad - Happy Navaratri : 20% OFF On Navaratri Special | Order Now 9519149797 | Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad

Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, मिर्जापुर रोड, जनपद जौनपुर (उ.प्र.) | 9554210903, 7309896302*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments