नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद में अभिभावक संगोष्ठी रखी गयी जिसमें विद्यालय में पूर्व में पढ़े कुछ बच्चों के अभिभावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा तथा सभी एआरपी गण उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थायी मंच का लोकार्पण खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा द्वारा किया गया।
विद्यालय की छात्रा अन्नू को सत्यमेव जयते यूएसए द्वारा आयोजित आनलाइन डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रदेश में उड़ान प्रतियोगिता में चित्रकला में चयनित होने पर हर्ष गौतम को भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रुप में अमर उजाला के ब्यूरो चीफ मनीष जायसवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष केके मिश्रा, जेब्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सेठ, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह, नंदिनी मौर्या, माधुरी जायसवाल, रीना सिंह, दीपमाला जायसवाल, आरती साहू, विजयकला शर्मा फौजदार, कमलेश कुमार मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments