प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सामान्य प्रेक्षक आर. गिरजा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा 367-मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना स्थल नवीन सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया।

प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। मतगणना कार्य का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए। रिटर्निंग ऑफिसर नितिश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मल्हनी विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल 554 मतदेय स्थल, 237 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिसमें कुल 3,62,365 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें 1,88,993 पुरु ष मतदाता 1,73,354 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। मतदान 03 नवंबर को तथा मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Ad : पैसा वसूल प्रचार. सिर्फ नया सबेरा पर। मो. 9807374781, 9792499320*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments