कोतवाली में डीएम, एसपी ने ली पीस कमेटी की बैठक | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह एवं एसपी राजकरन नैय्यर की अध्यक्षता में कोतवाली में बारावफात एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि त्यौहार के दिन विद्युत आपूर्ति बनी रहे, किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।

कोतवाली में डीएम, एसपी ने ली पीस कमेटी की बैठक | #NayaSaberaNetwork

उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि शहर में साफ-सफाई एवं पानी की आपूर्ति की  व्यवस्था की जाए। एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है अराजक तत्वों को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलायी जाएगी तो उसके विरु द्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीस कमेटी के सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएंगे। 

*Ad : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. रमेश सिंह की तरफ से आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad - Happy Dussehra : 20% OFF On Dussehra Special | Order Now 9519149797 | Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad


Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, मिर्जापुर रोड, जनपद जौनपुर (उ.प्र.) | 9554210903, 7309896302*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments