चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सेन्ट जेवियर्स स्कूल ताखा पश्चिम पखनपुर शाहगंज को सीबीएसई से सम्बद्धता मिली। इस बात की सूचना विद्यालय के प्रबंध निदेशक हिमान्शु झा ने दी। कहा कि क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, उनका सर्वांगीण विकास कर समाज और देश का सभ्य एवं सफल नागरिक बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हम अच्छी शिक्षा के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन भी विद्यालय में समय समय पर करते रहते हैं।
उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों को इस अवसर पर बधाई दी एवं क्षेत्रवासियों व अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा 1 से लेकर 9 तक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है इच्छुक छात्र/अभिभावक प्रवेश हेतु विद्यालय कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
from NayaSabera.com
0 Comments