क्रिकेट मैच के माध्यम से खिलाडि़यों ने दिया मतदान करने का संदेश | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया।
मल्हनी एकादश और जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन के बीच 20-20 ओवरों का मैच खेला गया। मल्हनी एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए। जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन से कुन्दन सिंह, राजन यादव ने दो दो विकेट व सूर्यांश ने 1 विकेट प्राप्त किया। जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन ने 18 ओवर में 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। कपिल देव यादव ने 55 रन व रितिक सैनी ने 51 रन बनाए।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी नसरीन बानो ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने हेतु खेल का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा मतदान भी किसी पुण्य कार्य से कम नहीं है। मतदान के माध्यम से ही हम अपने पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं। इसलिए हर मतदाता को जागरु क होते हुए 3 नवम्बर को मतदान जरूर करना हैं। स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने मतदाता की शपथ दिलाई तथा मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
मैच के रेफरी विवेक यादव व मोहम्मद अलीश रहें तथा अम्पायर अभिषेक सिंह व प्रवीण श्रीवास्तव रहें। इस अवसर पर लायन्स क्लब अध्यक्ष सोना बैंकर, अनिल गुप्ता, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments