दशहरा में नहीं लगेगा दरबार, ना ही निकलेगी शाही सवारी : राजा जौनपुर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां पूरा देश मर्माहत है वहीं इसका असर हमारी परम्परा व तीज त्योहारों पर भी पड़ रहा है। हवेली प्रतिनिधि ले. डॉ. अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण व प्रशासनिक दिशा निर्देशों पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष दशहरा के अवसर पर राजा जौनपुर का हवेली में लगने वाला दरबार नहीं लगेगा जबकि राजपुरोहित पं. जनार्दन प्रसाद मिश्र की देख-रेख में राजा अवनीन्द्र दत्त, राजा जौनपुर दशहरा के दिन 25 अक्टूबर 2020 को शस्त्र पूजन दरबार हाल में करेंगे।

दशहरा में नहीं लगेगा दरबार, ना ही निकलेगी शाही सवारी : राजा जौनपुर | #NayaSaberaNetwork


इस अवसर पर निकलने वाली शाही सवारी भी सोशल डिस्टेंसिंग के कारण इस वर्ष नहीं निकलेगी और मेला स्थल पर रावण पुतला दहन भी नहीं होगा। इस अवसर पर राजा जौनपुर ने समस्त जनपद वासियों को नवरात्रि व दशहरा की बधाई दी। साथ ही कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभेच्छा*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर के डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह की तरफ से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments