- शव लेकर घर गये परिजन, पुलिस को दी गयी सूचना
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बा निवासी कृष्णा के 12 वर्षीय पुत्र आयरन व दो लड़के अगलगी की घटना में 22 अक्टूबर को झुलस गये थे। आयरन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को उसकी मौत हो गयी। जिला अस्पताल प्रशासन लाश को मर्चरी हाउस में रखना चाह रहे थे। इसी बीच परिजनों से विवाद हो गया। इसके बाद परिजन लाश को लेकर घर चले गये। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दे दी। वहीं इस घटना से झुलसे दो लड़कों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उसके परिजन एम्बुलेंस का इंतजार कर रहे थे।
from NayaSabera.com
0 Comments