अपनी मांगों को लेकर सहकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारी पिछले पांच दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। शनिवार को साधन सहकारी समिति नरहन में तहसील के कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक कर धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सहकारी कर्मचारी लखनऊ शाखा के आह्वान पर 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सभी कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया था। 

अपनी मांगों को लेकर सहकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork


कर्मचारियों की मांग है कि इस वर्ष खरीफ के सीजन में यूरिया वितरण को लेकर कर्मचारियों पर अवैध तरीके से किये मुकदमों को वापस लिया जाय। गेहूँ, धान खरीद का सम्पूर्ण बकाया कमीशन, भाड़ा, पलोदारी आदि का भुगतान और कर्मचारियों को नियमित वेतन, बकाया वेतन भुगतान अविलंब दिया जाय। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह एंव जिला उपाध्यक्ष रामनाथ विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता मुन्ना यादव तथा संचालन अच्छेलाल यादव ने किया। मुख्य रूप से विजेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, रामचंद्र यादव, छविनाथ, सोनल सिंह बालकिशुन, गुलाब यादव उपस्थित रहे।

*विज्ञापन : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad


*बढ़ाएं अपना व्यापार, नया सबेरा के साथ. डिजिटल विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 9807374781, 9792499320*
Ad


*Advt : रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूं वाले) | के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर उ.प्र.*
Advt.



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments