#JaunpurNews : उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के सदस्य बनाये गये कुछमुछ के डॉ. गोपाल मिश्र | #NayaSaberaNetwork

#JaunpurNews : उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के सदस्य बनाये गये कुछमुछ के डॉ. गोपाल मिश्र | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। धर्मापुर विकास खण्ड के कुछमुछ गांव निवासी चन्द्रधर मिश्र के बड़े बेटे डॉ. गोपाल मिश्र को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का सदस्य बनाया गया है। डॉ. गोपाल मिश्र वर्तमान समय में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में संगीत विभाग में कार्यरत है। देर शाम प्रदेश सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई। गोपाल मिश्र के सदस्य चुने जाने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

#JaunpurNews : उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के सदस्य बनाये गये कुछमुछ के डॉ. गोपाल मिश्र | #NayaSaberaNetwork

कुछमुछ गांव के पंडित बाबूराम मिश्र के बड़े पौत्र डॉ. गोपाल मिश्र ने जिले के टीडी कालेज से संगीत में बीए करने के बाद खैरागढ़ विश्वविद्यालय से संगीत में एम म्यूज की पढ़ाई पूरी किया है। गोपाल मिश्र के छोटे भाई गोविंद मिश्र मर्चेंट नेवी में कार्यरत है जबकि सबसे छोटे भाई राजन मिश्र जिले में एक चैनल के जिला संवाददाता है। फोन पर वार्ता होने पर डॉ. गोपाल मिश्र ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वो अपने माता पिता और गुरुजन के आशीर्वाद से हूं। इस मौके पर अपने संगीत के गुरु जौनपुर निवासी स्व. मुखराम सिंह को याद करते हुए वो भावुक हो गए। आपको बता दें कि वाराणसी के जाने माने संगीतज्ञ और विद्वान पद्मश्री डॉ. राजेश्वराचार्य को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि झांसी के डॉ. धन्नूलाल गौतम को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से जगद्जननी आदिशक्ति माँ दुर्गा के पूजन-पर्व शारदीय नवरात्रोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें*
Ad

*Advt : रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूं वाले) | के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर उ.प्र.*
Advt.

*वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह की तरफ से आप सभी नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments