बीए एलएलबी की परीक्षा 20 एवं एमटेक की प्रायोगिक परीक्षा 22 से शुरू | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्चांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के एमटेक की विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षा 22 से 31 अक्टूबर तक होगी। यह जानकारी इंजीनियरिंग के संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई। परिसर में संचालित बीए-एलएलबी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अक्टूबर से शुरू होगी। यह जानकारी वि·ाविद्यालय परिसर परीक्षा केंद्राध्यक्ष डॉ. संजीव गंगवार ने दी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा 9 नवंबर तक चलेगी। परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल सेनेटाइजर और मास्क लगाकर आएंगे। बिना मास्क के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चीफ वार्डन डॉ. राजकुमार द्वारा बताया गया कि छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास सुविधा 15 अक्टूबर से  शुरू हो जाएगी। यह सूचना विवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

*विज्ञापन : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खान की तरफ से सभी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सपा के 28वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments