Jaunpur : ​अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. महेंद्र जी का हुआ सम्मान

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष, तिलकधारी महाविद्यालय में हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र त्रिपाठी का महाविद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। बधाई देते हुये टी.डी.पी.जी. कॉलेज में समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि यह गौरव जनपद जौनपुर के लिए बहुत ही विशिष्ट है तथा विद्यार्थियों और शिक्षकों के हित में त्रिपाठी जी का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। विद्यार्थी परिषद के सुधीर्घ इतिहास में यह पहला अवसर है जब जौनपुर से कोई प्रांत अध्यक्ष हुआ है।
इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के डीन और विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. अजय दुबे ने कहा कि डॉ त्रिपाठी जी की सरलता, सहजता और कार्य के प्रति निरंतर सक्रियता ने उन्हें विद्यार्थी परिषद में काशी प्रांत अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व के निर्वहन का अवसर मिला है जिससे शिक्षा तथा शिक्षार्थियों के हित में निरंतर अच्छे कार्य करने का प्रयास करेंगे।
ज्ञानेंद्र ने त्रिपाठी को एक कुशल नेतृत्वकर्ता बताते बताते हुए कहा कि उनके आगमन से जौनपुर में विद्यार्थी परिषद का और विस्तार होगा। इस दौरान डॉ विपिन सिंह, डॉ सिद्धार्थ सिंह, डॉ नरेंद्रदेव पाठक, डॉ सुनील कुमार, डॉ ओम प्रकाश सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
वहीं डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रांत अध्यक्ष के रूप में मैं परिषद की रीति और नीति को आगे बढ़ने का प्रयास करूंगा। साथ ही विद्यार्थी परिषद को हर परिसर तक पहुंचने का भी प्रयत्न करूंगा। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों और शिक्षकों के हित में जो भी संभव होगा, उसके लिए प्रयासरत रहने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments