खुटहन जौनपुर। शादी का झांसा देकर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और महीनों तक उसका शारीरिक शोषण करने के आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गभिरन बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न व अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में पीड़िता की तहरीर पर पूर्व में मुकदमा दर्ज था। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में गत 31 दिसंबर को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव निवासी दिलीप यादव लगभग डेढ़ माह पूर्व शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ बहला फुसलाकर हैदराबाद भगा ले गया। जहां वह महीने से अधिक दिनों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोप है कि जब वह कोर्ट मैरेज करने का दबाव बनाने लगी तो उसके साथ मारपीट की गई। बाद में उसे लाकर गांव में छोड़ कर भाग गया। जब वह शिकायत लेकर उसके घर गई तो दिलीप और उसके दो भाई संदीप और प्रदीप उसे गाली गलौज और धमकी देकर घर से भगा दिए। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार को जानकारी मिली कि आरोपित गभिरन बाजार के पास मौजूद हैं। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा के साथ मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
0 Comments