Jaunpur : ​उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के ऋण गृहताओं को ऋण मुक्त होने का सुनहरा अवसर

जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नीरज पटेल ने बताया उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड जौनपुर के ऐसे ऋण गृहीता जिन्होंने निगम की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वतः रोजगार, स्वच्छकार विमुक्ति, अनुविनी, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आदि से ऋण प्राप्त किया था लेकिन किसी कारणवश अभी तक जमा नही किया है। उनके लिए एक मुश्त समाधान योजना संचालित किया जा रहा है। जो व्यक्ति अपना बकाया ऋण एक मुश्त के रूप में जमा करेगा, उस ऋण गृहता को दण्ड ब्याज, चक्रवृद्वि ब्याज तथा योजना अवधि से अधिक वर्षों का ब्याज माफ किया जायेगा और योजना अवधि का साधारण ब्याज लेकर ऋण खाता बन्द कर दिया जायेगा। एक मुश्त समाधान योजना का संचालन 1 जनवरी से 31 मार्च तक ही रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड जौनपुर विकास भवन प्रथम तल पर उपस्थित होकर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त करें और अपना ऋण खाता बन्द कराकर सिविल स्कोर बढ़ाये। एक मुश्त समाधान योजना के प्रमुख लाभों के बारे में बताया कि ऋण के दण्ड ब्याज से मुक्ति, चक्रवृद्वि ब्याज से मुक्ति, ऋण योजना से अधिक अवधि के ब्याज, दण्ड तथा चक्रवृद्वि ब्याज से मुक्ति, सिविल स्कोर में सुधार होगा।

Post a Comment

0 Comments