Jaunpur : ​त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण कराने का कार्यक्रम जारी

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना द्वारा आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का निम्नांकित समय सारणी के अनुसार वृहद पुनरीक्षण कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना एवं संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन/निस्तारण की कार्रवाई करने की अवधि 7 जनवरी से 20 फरवरी तक है, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने एवं यथावश्यक मतदान केंद्रों/स्थलों के निर्धारण की कार्यवाही 21 फरवरी से 16 मार्च तक होगी। मतदाता सूचियों की कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, एसवीएन आवंटन, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियां कराने आदि हेतु अवधि 17 से 27 मार्च निर्धारित है। निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को होगा। निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित समय सारणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments