जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा उदयचदपुर में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक गरीब महिला के साथ की गई बर्बर मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता पारो दूबे ने स्थानीय पुलिस विभाग से न्याय नहीं मिलने पर मजबूर होकर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता का कहना है कि गांव के दबंगों ने पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर उसके घर के अन्दर घुसकर न केवल गाली—गलौज की, बल्कि लात—घूसों और लाठी—डंडों से बेरहमी से मारपीट की घटना के दौरान महिला को गंभीर चोटें भी आईं। इसके वाबजूद भी केराकत थाना ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का कहना है कि वह कई बार थाने गई प्रार्थना पत्र दिया लेकिन दबंगों के दबाव में पुलिस ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया न प्राथमिकी दर्ज हुई और न ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई।
न्याय के लिये वाराणसी तक संघर्ष
वाराणसी। केराकत स्तर पर न्याय न मिलने से हताश होकर पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी से मिलकर पूरी घटना से अवगत कराया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग किया।
गरीब परिवार दहशत में
घटना के बाद से पीड़ित परिवार डर और दहशत के साए में जीने पर मजबूर हैं। दबंग खुलेआम धमकी दे रहे हैं जिससे किसी बड़े हादसे की आंशका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
प्रशासन की अग्निपरीक्षा
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या दबंगों पर कानून का शिकंजा कसेगा। क्या, गरीब महिला को न्याय मिलेगा या फिर रसूख के आगे फिर पस्त होगी कानून व्यवस्था? यह मामला न सिर्फ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि महिला सुरक्षा और गरीबों को न्याय देने की व्यवस्था की कड़ी परीक्षा है। अब सबकी निगाहें अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी के अगले कदम पर टिकी हैं।
0 Comments