जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में एन्यूमरेशन फॉर्म में प्राप्त कराए गए पुरानी फोटोग्राफ, ब्लर फोटोग्राफ की स्थिति में निर्वाचकों के फोटोग्राफ अपडेट किए जाएंगे। 11 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 4 बजे तक बीएलओ द्वारा अपने से संबंधित बूथ पर उपस्थित होकर आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया जाएगा और नाम का सत्यापन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि किसी निर्वाचक का नाम वर्ष 2025 की निर्वाचक नामावली में था और उनके द्वारा गणना प्रपत्र वापस नहीं किए गए हैं तो ऐसे निर्वाचकों से फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र भरवाते हुए निर्वाचकों का नाम सम्मिलित करने की कार्यवाही की जाएगी। आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां निर्धारित की गई हैं। ऐसे युवा मतदाता जो 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भर सकते हैं। समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि अधिक से अधिक संख्या में युवाओं के फॉर्म-6 भरवाने हेतु बीएलए-2 को निर्देशित करे।उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां निर्धारित की गई हैं। अतः दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 1 जनवरी को अर्हता तिथि के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई, एवं 1 अक्टूबर को अर्ह हो रहे हैं तो उन सभी अर्ह मतदाताओं से फॉर्म-6 प्राप्त किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने/मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्ह्यांकन/निवास परिवर्तन की दशा में फॉर्म 8 एवं घोषणा पत्र भरकर संबंधित बीएलओ/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, बीएसपी से चंद्रेज भारती, कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सिंह डब्बू, अपना दल एस से जय प्रकाश पटेल, सीपीआईएम से केएस रघुवंशी, आप से सुभाष चंद्र गौतम, कांग्रेस पार्टी से अली अंसारी, भाजपा से स्कंद पटेल, विजय पटेल, पियूष कुमार, सपा से हीरालाल विश्वकर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments