Jaunpur : सक्षम किट से होगा नौनिहालों का सर्वांगीण विकास: डा. उमेश चन्द्र

जौनपुर। बाल विकास परियोजना कार्यालय सुइथाकला के 35 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सक्षम किट तथा 168 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शिशु डेस्क एवं फोम मैट शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि सक्षम किट का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उन्हें स्कूल के लिए तैयार करना है। सरकार का प्रमुख लक्ष्य शाला पूर्व शिक्षा प्री-स्कूल एजूकेशन के माध्यम से 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल में अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करना तथा उनके मानसिक, शारीरिक व सामाजिक कौशल विकसित करना है।डॉ. तिवारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री बृजबाला श्रीवास्तव, सरिता सिंह, सुमन सिंह, अंजू सिंह, सिंहारी देवी, शोभावती वर्मा, पुष्पावती यादव और गरिमा यादव को सक्षम किट प्रदान किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सरिता तिवारी, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर विनय यादव, मुख्यसेविका पुष्पा पांडेय, शिवांगी गुप्ता, रंजू रजक, श्रद्धा सहित तमाम लोग मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments