बिपिन सैनी @ चौकिया धामं जौनपुर। लाइन बाजार थाना के विशेषरपुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर सोमवार दोपहर एक मजदूर की मौत हो गई। सहयोगी मजदूरों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी सिद्धू विश्वकर्मा 32 वर्ष पुत्र तिलकू विश्वकर्मा विशेषरपुर रामघाट मार्ग पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में सिद्धू विश्वकर्मा मजदूरी का कार्य कर रहा था। सहयोगी मजदूर विनोद सोनकर ने बताया कि सोमवार दोपहर संभवत: वह तीसरी मंजिल पर कार्य कर रहा था जहां से अचानक गिर पड़ा। तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर जाया गया। सूचना पर मृतक के स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गये। रोना—पीटना मचा रहा। थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। पोस्टमार्टम कर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
0 Comments