कचगांव, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक का गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद नगर पंचायत के नवागत अधिशासी अधिकारी को चेयरमैन द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया गया। बता दें कि मड़ियाहूं के ईओ चंदन सिंह गौड़ को नगर पंचायत कचगांव का अतिरिक्त प्रभार मिला है जिसके अन्तर्गत शुक्रवार को नगर पंचायत कचगांव के चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने ईओ चंदन सिंह गौड़ को कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कराया। इस दौरान चेयरमैन श्री खान ने नवागत ईओ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद ईओ श्री गौड़ ने कहा कि प्रत्येक वार्डों में साफ—सफाई व्यवस्था चुस्त—दुरुस्त रखना एवं जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस अवसर पर परवेज अहमद खान, आशिफ खान, किशन सिंह, दिवाकर उपाध्याय, नितेश सिंह, राघवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments