महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अपना दल (एस) ने आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर महराजगंज कार्यालय में मासिक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राज नारायण पटेल ने किया जहां जिला स्तर तक के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान संगठन विस्तार और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रदेश महासचिव और बदलापुर प्रभारी भरत सिंह पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अपना दल (एस) ने प्रदेश में अपनी मजबूत पहचान बनाई है और पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है।बैठक में विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। पार्टी के सदस्यों ने एकजुट होकर चुनावी लड़ाई में पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया। संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी को मजबूत बनाने और उसके उम्मीदवारों को मजबूती से चुनाव लड़ाने की रणनीति पर विचार किया गया। बूथ कमेटियों का गठन करने और बदलापुर विधानसभा के सभी वार्डों में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सुशील सिंह, उदयभान पटेल, जेपी विश्वकर्मा, राधेश्याम सरोज, बजरंगी पटेल, संजय पटेल, प्रदीप पटेल, पंकज बिन्द, रमेश गौतम, सतेंद्र सिंह, महेंद्र पटेल, पृथ्वीपाल विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments