तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नरहरपुर ग्रामसभा में स्थित दीवान बाग के मैदान में सोमवार को विराट हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कथावाचक विनोद शुक्ला ने लोगों को बताया कि वर्तमान में धर्मांतरण समाज में एक वायरस की तरह पनप रहा है जो भविष्य में एक घातक बीमारी का रूप लेगा जिससे बचने का कोई उपाय नहीं रहेगा, इसलिए सभी को जाति—बिरादरी में नहीं, अपितु हिंदू बनकर रहना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजेंद्र प्रथम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि डॉ. हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे। उनका स्पष्ट मत था कि राष्ट्र की स्वतंत्रता, उसके पश्चात परम वैभव की प्राप्ति तथा समाज की विविध समस्याओं का स्थायी समाधान केवल हिंदू समाज के संगठित होने से ही होगा। उन्होंने जाति, भाषा, वेशभूषा, प्रांत आदि विविधताओं को ही भेद मानकर असंगठित हुए हिंदू समाज को हिंदुत्व के आधार पर संगठित करने का विचार कर संघ की स्थापना किया। आज संघ के स्वयंसेवक समाज के सहयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन के विषय में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में सेवा कार्य और अपना गतिविधियां चला रहे हैं।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आचार्या सरोजा देवी गौतम रहीं जिन्होंने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सरोज एवं संचालन तरुण चौबे ने किया। अन्त में सुशील गिरी ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर तीर्थराज गिरी, अवधेश यादव, डा. विजय चौबे, चंद्रेश विश्वकर्मा, प्रदीप चौबे, मंगला गिरी, जगदीश तिवारी, नीरज चौबे, सतीश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments