Jaunpur : ​एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव को दी गयी विदाई

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड सभागार में बुधवार को सहायक विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास) संजय श्रीवास्तव के स्थानांतरण पर विदाई समारोह हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य ने किया जहां उन्होंने अपने सम्बोधन में श्री श्रीवास्तव को कर्मनिष्ठ, सरल और सहज अधिकारी बताया। साथ ही ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में उनके अतुलनीय योगदान की सराहना किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष दुबे, ग्राम विकास अधिकारी सतेंद्र यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज सिंह और एडीओ एजी अनिल कुमार ने श्रीवास्तव जी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुये उन्हें कुशल संगठनकर्ता और उत्कृष्ट प्रशासक करार दिया। इस अवसर पर ज्योति सिंह, शेष नारायण मौर्य, निखिलेश यादव, सतीशकांत मौर्य, रेहान अहमद, संतलाल, महेंद्र, ब्लॉक मिशन प्रबंधक मंजू बॉथम, संतोष कुमार, ध्रुव प्रकाश सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने श्री श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया।

Post a Comment

0 Comments