Jaunpur : ​राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष मतदाता सूची का हुआ आलेख्य प्रकाशन

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/महामंत्री/प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया। आलेख्य प्रकाशन से पूर्व मतदाताओं की संख्या और आलेख्य प्रकाशन 2026 में मतदाताओं की संख्या के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया है। इसमें विधानसभा क्षेत्र बदलापुर में 300877, शाहगंज में 351222, जौनपुर में 345753, मल्हनी में 325038, मुंगरा बादशाहपुर में 330055, मछली शहर में 343812, मडियाहू में 294584, जाफराबाद में 329641, केराकत में 360326, इस प्रकार आलेख्य प्रकाशन 2026 में कुल मतदाताओं की संख्या 2981308 है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य संपादित किया जा रहा है। इस क्रम में निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी को किया जा रहा है। आयोग द्वारा 4 अर्हक तिथियां निर्धारित की गयी है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि के दौरान यदि कोई पात्र नागरिक, जिनकी आयु 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई अथवा 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे फॉर्म-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। ऐसे युवा मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तथा जिनका नाम पूर्व में मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा यह अपेक्षा की गई है कि अधिक से अधिक पात्र युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए। ऐसे मतदाता जिनका नाम पूर्व में मतदाता सूची में दर्ज है, वे स्थान परिवर्तन त्रुटि आदि के संदर्भ में फॉर्म 8 भर सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपना आवेदन पोर्टल अथवा संबंधित बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मतदाताओं की सुविधा हेतु जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर संचालित है जहां 4 डीसीसी ऑपरेटरों की 24 घंटे तैनाती कर मतदाताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कंट्रोल सेंटर का दूरभाष नंबर 05452-1950 एवं 05452-297950 है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। जनपद में कुल 641 मतदेय स्थलों पर नामांकन, संशोधन, विलोपन एवं स्थानांतरण से संबंधित कार्य किये जायेंगे जिसमें बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर पात्र नागरिकों से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा 11 जनवरी को अपने अपने बूथ पर उपस्थित होकर आलेख्य निर्वाचन नामावली को पढकर सुनाया जाएगा तथा बैठक की कार्यवृत्ति भी बनायी जाएगी एवं ग्रामसभा तथा वार्ड कमेटी की बैठकों में निर्वाचक नामावली की आख्या निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 13 जनवरी तक जिला निर्वाचना कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी जायेगी। जिला प्रशासन ने सभी पात्रों से अपील किया कि वे समय सीमा के भीतर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सक्रिय सहभागिता करें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्षद्वय अजीत प्रजापति, डा. अजय सिंह, जिलाध्यक्ष सपा राकेश मौर्या, कांग्रेस से अली अंसारी शाहनवाज, बीजेपी से स्कंद पटेल, सुदर्शन सिंह, विजय पटेल, सपा से हीरा लाल विश्वकर्मा, बीएसपी से चंद्रेज भारती, अपना दल एस से लाल बहादुर पटेल, डॉ0 मनीष कुमार, सीपीआईएम से के0एस0 रघुवंशी सहित अन्य सम्मानित प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments