जौनपुर। मीरगंज थानांतर्गत बंधवा बाजार में बने पुलिस बूथ को बीती शाम बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। पुलिस बूथ गिर जाने से अब सड़क की दूसरी लेन भी जल्द फाइनल हो जायेगी। वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर और जंघई के बीच का सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस सड़क पर बंधवा बाजार में भी डबल लेन महीनों पहले बन चुकी थी लेकिन पुलिस सहायता केन्द्र का यह कमरा सड़क का एक लेन पूरी तरह से घेरे हुआ था जिस कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। कई बार तो घने कोहरे से वाहन चालक इससे टकरा भी गये थे लेकिन गनीमत रही कि टकराने वालों को केवल हल्की-फुल्की चोट ही लगी। इस बूथ के टूट जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूरी तरह से जल्द ही फाइनल हो जायेगा।
गौरतलब है कि इसी बूथ के बगल ही नया पुलिस बूथ तैयार हो चुका है तथा उसका लोकार्पण भी कई महीने पहले हो चुका है ऐसे में पुराने पुलिस बूथ के टूटने से प्रशासनिक कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
0 Comments