Jaunpur : ​कायस्थ मित्र मण्डल का उद्देश्य समाज को जोड़ना: धीरज

जौनपुर। कायस्थ मित्र मण्डल के तत्वावधान में नगर के एक होटल में कायस्थ समाज के युवा नेता धीरज श्रीवास्तव सहित उनके सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम किया गया जहां सर्वप्रथम भगवान श्री चित्रगुप्त के चित्र के समक्ष आरती पूजन किया गया। इसके उपरांत उपस्थित लोगों ने एक—दूसरे से परिचय प्राप्त किया जिसके बाद चित्रांश बंधुओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ मित्र मंडल का उद्देश्य समाज को जोड़ना है, न कि तोड़ना। हम चाहते हैं कि सभी लोग एक साथ मिल—जुलकर एक—दूसरे का सुख—दुख बांटे और लोगों के सहयोगी बने। कायस्थ मित्र मंडल का भी यही उद्देश्य है कि हम सभी बड़ों और छोटों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त करें एवं दें। इस अवसर पर कायस्थ समाज के वरिष्ठ डा इन्द्रसेन श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, डा. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, शिवमोहन श्रीवास्तव , सरोज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, शिक्षक नेता मयंक नारायण, सन्तोष श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments