Jaunpur : ​दुष्कर्म के मामले में वांछित गिरफ्तार

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराधियों और वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने युवती से बलात्कार के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने उपनिरीक्षक चंद्रमा पांडेय, हमराह कांस्टेबल हरिश्चंद्र एवं अनुपम गुप्ता के साथ रामनगर मोड़ पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र कीरत राजभर निवासी गैरवा-रकबा ऊंचगांव बताया। पुलिस ने आरोपित को जुर्म से अवगत कराते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2) के तहत मामला दर्ज है। प्रकरण में आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments