धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सुभासपा विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से जनपद के प्रसिद्ध त्रिलोचन महादेव मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 85 लाख रुपए का बजट पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत हो गया है। बता दें कि रविवार को दोपहर में 2 बजे धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव स्थित अपने आवास पर विधायक जगदीश नारायण राय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि महानिदेशक पर्यटन विभाग एवं पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर उनके द्वारा जनपद के जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र के सुप्रसिद्ध त्रिलोचन महादेव मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य के लिए बजट की मांग की गई थी। पर्यटन महानिदेशक पर्यटन विभाग द्वारा 85 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है। विधायक जी ने बताया कि जल्द ही स्वीकृत बजट के आधार पर विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया कराकर कार्य चालू कर दिया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य में पूर्ण रूप से गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाय।
0 Comments