बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्तिहां गांव में पूर्व प्रधान जिलेदार के घर हुई 24 दिसंबर की रात हुई बड़ी चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। 24 दिसंबर की रात चोरों ने घर का बंद दरवाजा तोड़कर नकदी और जेवरात समेत करीब 8 लाख रुपये का माल पार कर दिया था। घटना के पंद्रह दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।
घटना की रात परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा और अलमारी उठा ले गये। सुबह जब घर से कुछ दूरी पर अरहर के खेत में अलमारी टूटी हुई मिली तब चोरी की जानकारी हुई।मामले में बक्शा थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की थी। इस दौरान संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई लेकिन बाद में सभी को छोड़ दिया गया। पुलिस की जांच अब तक किसी निर्णायक बिंदु पर नहीं पहुंच पाई है।
घटना के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी चोरों का सुराग न लगने से पीड़ित परिवार ही नहीं, बल्कि आस—पास के ग्रामीणों में भी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद ठोस कार्रवाई का अभाव चिंता का विषय है। लोग जल्द से जल्द मामले के खुलासे और चोरी गए माल की बरामदगी की मांग कर रहे। इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह का कहना है कि पुलिस छानबीन कर रही है। कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
0 Comments