Jaunpur : ​व्यापारियों ने मनाया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का स्थापना दिवस

जौनपुर। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का 52वां स्थापना दिवस जौनपुर इकाई ने नगर के ओलन्दगंज में स्थित चौरा माता मंदिर फल वाली गली में दिनेश टंडन जिलाध्यक्ष द्वारा संस्थापक के फोटो पर माल्यार्पण करके नगर के व्यापारियों को संदेश दिया कि एकजुटता ही हमारी ताकत है। हम एकजुट रहेंगे तो हम अपने मान-सम्मान और व्यापार की रक्षा आसानी से कर सकेंगे। हमारी एकजुट ही हमारी ताकत है। इस दौरान प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने मिष्ठान वितरित किया। स्थापना दिवस पर व्यापारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, संतोष गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पवन साहू, शंभूनाथ गुप्ता सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments