Jaunpur : ​अच्छे चरित्र का निर्माण ही है शिक्षा का मुख्य उद्देश्य : प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) रामआसरे सिंह

जौनपुर। तिलकधारी पीजी कॉलेज परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह पर कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में सुशासन का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ ही स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से संबंधित काव्य पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में अनेक प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) राम आसरे सिंह ने कहा कि छात्र अपने जीवन में जो भी अच्छे व्यक्तित्व मिलें उनका अनुकरण करें, क्योंकि कोई भी महान व्यक्ति जीवन में किसी न किसी का अनुकरण करके ही सीखा होता है। वाजपेयी ने जवान जय किसान के नारे के साथ जय विज्ञान भी जोड़ा। उनका जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रो. अजय कुमार दुबे ने कहा कि छात्र मोबाइल का प्रयोग कम करें और खुद में रचनात्मकता का विकास करें। प्रो. वंदना दुबे ने छात्रों को देश में सुशासन का अर्थ एवं कोई भी नियम सरकार द्वारा किस प्रकार लागू किया जाता है इसके बारे में अवगत कराया। प्रो. राहुल सिंह, अध्यक्ष शिक्षक संघ वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने छात्रों को बताया कि हम व्यक्ति नहीं बल्कि व्यक्तित्व के कारण किसी का जयंती समारोह मनाते हैं। इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह पूर्व अध्यक्ष, शिक्षक संघ वी ब सि पू विश्वविद्यालय, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री, शिक्षक संघ वी ब सि पू विश्वविद्यालय, डॉ. जे पी सिंह, उपाध्यक्ष शिक्षक संघ वी ब सि पू विश्वविद्यालय, डॉ. माया सिंह, डॉ. आभा सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कर्मचारी गण डॉ आशा रानी, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ विजयलक्ष्मी (कीट विज्ञान), डॉ. अनुराग चौधरी, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, चंद्र प्रकाश गिरी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments