Jaunpur : शव के अवशेषों को ढूंढने के लिये पुलिस नदी में कराती रही तलाश,आरोपी बेटा था मौजूद


जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह कुशल गोताखोर और नाविकों की सहायता लेते हुए आरोपी की निशानदेही पर कुल चार जगहों पर गोमती नदी के बीचों बीच जाल डालकर मृतक श्यामबहादुर और उनकी पत्नी का बबिता का शव के अवशेष को ढूढंती रही। इस दौराना आरोपी बेटा भी पुलिस के साथ नाव पर रहा।
अहमदपुर गांव के इकलौते इंजीनियर बेटे अम्बेश कुमार  ने  पिता श्यामबहादुर और माता बबिता देवी की बीते  8 दिसंबर को  सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी थी ।  आरोपी बेटे ने माता पिता के शवों को आरी से काटकर शव के टुकड़ो और अवशेष 6 बोरियो में भरकर कार से गोमती नदी के बेलांव घाट पहुंचा।  उसने बारी बारी से सभी बोरियो नदी में अलग अलग जगहों पर फेंक दिया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी इन्जीनियर बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इधऱ पुलिस विवेचना करती रही। बुधवार को पुलिस ने आरोपी के 8 घंटे के लिये पुलिस रिमांड पर लेते हुए उसकी निशानदेही पर सुबह के 9 बजे से ही बेलांव घाट और उसके दोनों तरफ मोथहां पम्प कैनाल, बीबीपुर घाट तथा उसके दूसरी तरफ राजेपुर घाट तक नदी के बीचों बीच जाल डालकर माता के शव और पिता के शव के अवशेष को ढूढंती रही।
थाना प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया कि खोजबीन में कुल 15 की संख्या में गोताखोर और कुशल नाविकों की टीम लगायी गयी है। मोथहां पम्प कैनाल से लेकर बीबीपुर, बेलांव तथा राजेपुर सहित चार घाटों पर जाल व कटिया डालकर खोजबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments