चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज स्थित चर्च सहित आस—पास के ईसाई घरों में क्रिसमस का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी जहां शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया।
प्रातःकाल से ही चर्च परिसर को आकर्षक रोशनी, क्रिसमस ट्री, सितारों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कैरोल गीतों की मधुर धुनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चर्च प्रबंधन फादर एंटोनी सामी की ओर से आगंतुकों के लिये केक, मिठाइयां आदि वितरित किये गये। चर्च में बना प्रभु यशु की झांकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
चर्च के साथ ईसाई समुदाय के घरों में भी उत्सव का उल्लास देखने को मिला। परिवारों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं, केक काटे गए और पारंपरिक व्यंजनों के साथ खुशियां साझा की गईं। आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। फादर एंटोनी सामी ने क्रिसमस के संदेश—प्रेम, सेवा और सद्भाव—को जीवन में अपनाने की अपील किया।
प्रातःकाल से ही चर्च परिसर को आकर्षक रोशनी, क्रिसमस ट्री, सितारों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कैरोल गीतों की मधुर धुनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चर्च प्रबंधन फादर एंटोनी सामी की ओर से आगंतुकों के लिये केक, मिठाइयां आदि वितरित किये गये। चर्च में बना प्रभु यशु की झांकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
चर्च के साथ ईसाई समुदाय के घरों में भी उत्सव का उल्लास देखने को मिला। परिवारों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं, केक काटे गए और पारंपरिक व्यंजनों के साथ खुशियां साझा की गईं। आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। फादर एंटोनी सामी ने क्रिसमस के संदेश—प्रेम, सेवा और सद्भाव—को जीवन में अपनाने की अपील किया।
0 Comments