चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने परिवार सहित लायंस साथियों के साथ सिधाई गांव स्थित गौशाला पहुंचे जहां गौवंशों को पूजन अर्चन के बाद मिनरल मिक्चर और गुड़ खिलाये। कार्यक्रम निदेशक डा. आलोक सिंह पालीवाल के सुझाव पर गौ सेवा परमो धर्मः का मूल मंत्र आत्मसात करते हुए उक्त संस्था ने गौवंशों की सेवा का निर्णय लिया। श्री जायसवाल अपनी पत्नी सुमन और बेटे शिवांश, हर्ष सहित लायन साथियों के साथ गौमाता का तिलक और माल्यार्पण कर गौवंशों को मिनरल मिक्चर और गुड़ खिलाया। वहीं वक्ताओं ने इस तरह के आयोजन को सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, अनिमेष जी, सतीश गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, लियो अध्यक्ष शुभम गुप्ता, राजेश चौबे, पवन साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविकांत जायसवाल ने किया।
0 Comments