जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज में आयोजित छह दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'प्रतिस्पर्धा' का शुभारंभ सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक देर शाम तक रोमांचित रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में होली चाइल्ड एकेडमी रूहट्टा की टीम ने मेज़बान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज को पराजित कर विजेता का खिताब जीता। इससे पहले सेमीफाइनल में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने सेंट जोसेफ स्कूल मछलीशहर को हराया, जबकि होली चाइल्ड एकेडमी रूहट्टा ने नेहरू बालोद्यान स्कूल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईपीएस गोल्डी गुप्ता द्वारा मशाल प्रज्वलन एवं खेल ध्वजारोहण के साथ किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और इससे शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक क्षमता मजबूत होती है। विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की। प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय संरक्षक रमेश सिंह और शिक्षक नेता डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन किया। प्रतियोगिता के दौरान नर्सरी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित फन रेस विशेष आकर्षण रही। इसके साथ ही अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल जौनपुर के विद्यार्थियों ने अंडर-11, अंडर-13 व अंडर-17 वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की सफलता में दिनेश सिंह, कार्तिकेय सिंह सहित विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 Comments