सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास शुक्रवार की रात को चोरी के सामान के साथ पुलिस ने दो चोरों को चोरी के गिरफ्तार कर लिया। मिली सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, एसआई जयदीप, चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह, विजय प्रताप सिंह अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। वहां पर थोड़ी देर तक इंतजार के बाद एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस की टीम ने बॉइक को घेरेबंदी करके रोक लिया। बाइक पर दो लोग सवार थे। उनके पास एक बैटरी, दो सीलिंग पंखा, छह पंखे का ब्लेड, नगदी तथा उक्त बाइक मिली। पकड़े गये चोरों की पहचान सुरेश चौहान पुत्र नरेंद्र चौहान निवासी सलखापुर थाना लाइन बाजार एवं रविन्द्र चौहान पुत्र रामसिंह चौहान निवासी धनेजा के रूप में हुई। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया यह दोनों चोर जलालपुर के बिशुनपुर मझवारा के पंचायत भवन से दो सीलिंग पंखा तथा उसी क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मनहन से फ्रिज, साउंड तथा माइक उठा ले गये थे। इसके अलावा धनेजा में ट्रैक्टर की बैटरी चोरी किये थे जिसका मुकदमा 26 दिसम्बर को दर्ज हुआ था। इनकी तलाश चल रही थी कि आज पकड़ लिये गये।
0 Comments