Jaunpur : महाराजा बिजली पासी की जयन्ती पर उमड़ा जनसैलाब, पासी समाज ने दिखायी एकजुटता

बृजेश यादव @ खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा कान्हामऊ में 'वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी' की जन्म जयंती का भव्य आयोजन राष्ट्रीय पासी विकास संघ ने किया। इस गौरवशाली उत्सव में पासी समाज के हजारों युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिससे पूरा क्षेत्र महाराजा बिजली पासी के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा बिजली पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित से हुई जिसकी अध्यक्षता अवधेश पासी ने किया। इस दौरान समाज की एकजुटता और स्वाभिमान का अद्भुत नजारा देखने को मिला। गौरवशाली इतिहास को याद किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक रावत ने पासी समाज के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि "पासी समाज हमेशा से हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का ध्वजवाहक रहा है। राजतंत्र के दौर में हमारा समाज राज खानदान का हिस्सा था और हमने देश की रक्षा के लिए हजारों लड़ाइयां लड़ी हैं। आज का युवा अपने पूर्वजों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।"
समारोह में युवाओं का जोश देखने लायक था। कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्था में धर्मेंद्र पासी, नरेंद्र पासी और उपेंद्र पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही हजारों की संख्या में आये युवाओं ने संकल्प लिया कि वे महाराजा बिजली पासी के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज को शिक्षित और संगठित करेंगे। वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया। अंत में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments