Jaunpur : ​छात्रवत्ति वितरण की कार्यवाही में हुआ संशोधन

जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण अनुभाग-3 के शासनादेश द्वारा शैक्षिणिक सत्र 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन से छात्रवृत्ति विवरण तक की समस्त कार्यवाही हेतु वर्ष 2025-26 के लिए विस्तृत संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है। शिक्षण संस्था द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना, प्रदेश में स्थिति नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना तथा मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा तैयार किया जाना 23 दिसम्बर 2025 से 2 जनवरी 2026, विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा फीस/सीटों आदि का सत्यापन किया जाना 23 दिसम्बर 2025 से 9 जनवरी 2026, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी द्वारा फीस/सीटों आदि का सत्यापन किया जाना 23 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु एन0एस0पी0 पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों की मार्किंग किया जाना 10 जुलाई 2025 से 22 फरवरी 2026 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना 10 जुलाई 2025 से 14 जनवरी 2026 तक किया जायेगा। अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों हेतु मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन जारी शासनादेश 18 जून 2025 में उल्लिखित तिथि यथावत रहेगी। शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति उच्च दशमोत्तर कक्षाओं हेतु जारी समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया जाता है कि आनलाइन मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं  छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन समयान्तर्गत कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments