Jaunpur News : ​नीति नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर जतायी गयी खुशी

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में नितिन नवीन को भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कायस्थ समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शाहगंज इकाई की ओर से बैठक करके समाज के लोगों ने नितिन नवीन को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि नितिन के इस पद पर पहुंचने से समाज का मान-सम्मान बढ़ा है और यह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
वक्ताओं ने नितिन के राजनीतिक व सामाजिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे लगातार 5 बार विधायक रह चुके हैं तथा बिहार सरकार में मंत्री पद सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं।
इस अवसर पर संरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, विवेक अस्थाना महामंत्री, संजय श्रीवास्तव, मोहित, प्रभात, ज्ञानेश, अनूप, मनोज, संदीप, आरबी श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, पिंटू अस्थाना, सुधांशु, नीरज, स्वतंत्र, मनीष श्रीवास्तव, संदीप, अमित, रामजी अस्थाना आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments