Jaunpur News : ​केन्द्रीय वेतन आयोग के संकल्प पत्र से पेंशन पुनरीक्षण बाहर, पेंशनर्स आन्दोलित

जौनपुर। केन्द्र सरकार के गठित आठवें वेतन आयोग के जारी "भारत का राजपत्र" में पेंशन पुनरीक्षण सम्मिलित नहीं किए जाने के विरोध मे पेंशनर्स सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक समन्वय समिति उत्तर प्रदेश एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में घोषित एक दिवसीय अखिल भारतीय बिरोध प्रदर्शन के सर्मथन में जनपद जिलाध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन कर पेन्शनर्स ने बिरोध व्यक्त किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सीबी सिंह ने केन्द्र सरकार के गठित आठवे वेतन आयोग के विचारणीय विषयों में पेंशनर्स के पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी लाभ के मुद्दे को सामिल करने एवं गजट नोटिफिकेशन के बिन्दु 3 पर उल्लिखित गैर अंशदायी गैर वित्त पोषित क्लाज को हटाने की सरकार से मांग किया जिससे पुराने पेंशन रूल के बदले जाने की शंका का समाधान हो सके, अन्यथा पेंशनर्स बडा आन्दोलन करेगे जिसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी।
सभा को ज्ञापन पढकर जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने सुनाया जिसे सर्वसम्मत से पेंशनर्स सभा ने पारित किया। शिक्षक पेंशनर्स के जिलाध्यक्ष सुबेदार यादव एवं मन्त्री शिवजोर ने अपने सम्बोधन में सरकार की पेंशनर्स विरोधी निति की आलोचना करते हुए सरकार से पेंशन पुनरीक्षण को वेतन आयोग के टर्म्स रिफरेन्स में सम्मिलित करने की मांग करते हुए संघर्ष के लिए पेंशनर्स का आह्ववान किया।
वक्ताओं ने आठवें वेतन आयोग के संकल्प (टर्मस रिफरेन्स) में पेंशन को पूर्व के वेतन आयोग की भाँति सम्मिलित करने की मांग सरकार से करते हुए हर स्तर पर संघर्ष का संकल्प व्यक्त किये। धरना-प्रदर्शन स्थल पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिह ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए अपने सम्बोधन में प्रधानमन्त्री, मुख्यमन्त्री सहित अन्य सम्बन्धित को भेजने का आश्वासन दिया।
सभा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, सुबेदार यादव, कंचन सिंह, ओंकार नाथ मिश्र, राजपति विश्र्वकर्मा, कृष्ण कुमार तिवारी, नरेन्द्र सिह, राजेश श्रीवास्तव, इं. बेचन मिश्र, नरेन्द्र त्रिपाठी, राम प्रताप यादव, विक्रमाजीत यादव, सन्तोष श्रीवास्तव, रमेश कुमार, अशोक मौर्य, चन्द्रशेखर सिंह, इं. राम सहाय यादव, इं. प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, शेषनाथ सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, शम्भूनाथ यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जेडी सिंह, इं. विकास चन्द्र श्रीवास्तव आदि रहे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में केन्द्रीय, राज्य, पेंशनर्स के साथ शिक्षक पेंशनर्स भी उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।

Post a Comment

0 Comments