Jaunpur News : ​अनियंत्रित कार ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, कार हुई क्षतिग्रस्त

बिपिन सैनी @ चौकियां धाम, जौनपुर। आजमगढ़ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।जोरदार टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। वही कार चला रहा चालक घायल अवस्था में कार से कूदकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 10 बजे जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रक के पीछे से तेज टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस व स्थानीय भीड़ जुट गई जिस पर पुलिस को आता देख कार चालक घायल होने के बावजूद कार से कूदकर फरार हो गया। इस दुर्घटना के बाद मुख्य मार्ग पर एक घंटे के लिए आवागमन बाधित रहा।

Post a Comment

0 Comments