चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। 14 दिसंबर को सुरिश गांव निवासी संजीत उपाध्याय पुत्र स्व. ओम प्रकाश उपाध्याय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को उपनिरीक्षक अजय सिंह ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त कमलेश उपाध्याय उर्फ अमर पुत्र गौरीशंकर उपाध्याय निवासी सुरिश को बड़ौना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगता पाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
0 Comments