सरायख्वाजा, जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय ककोर गहना का औचक निरीक्षण किया जहां पाया कि बीएलओ अंजली मिश्रा, रमाशंकर एवं नेहा उपस्थित होकर SIR का कार्य कर रहे थे। विद्यालय का कोई भी स्टाफ उपस्थित नहीं पाया गया जिस पर नाराजगी जताते हुये उन्होंने उन सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए विभागीय कार्रवाई करने का नोटिस निर्गत कर दिया। प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरपुर, कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया, प्राथमिक मीरपुर, प्राथमिक विद्यालय ककोर गहना, प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी, प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय ककोर गहना में कोई भी अध्यापक समय पर उपस्थित नहीं मिले।प्राथमिक विद्यालय खान पट्टी में सभी उपस्थित रहे जबकि प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में 3 अध्यापक रफत जहां, नसरीन फात्मा व अनीता समय पर उपस्थित नहीं रहे। शेष सभी उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी के विरुद्ध कार्यवाही का आदेश किया। साथ ही निर्देश दिया कि Sir का कार्य महत्वपूर्ण है और इसको बिना त्रुटि के शत—प्रतिशत शीघ्र पूर्ण करने मे बीएलओ की पूर्ण सहायता करें।
0 Comments